एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए अंसल ग्रुप के मालिक को लखनऊ लेकर आई पुलिस, हो रही स्वास्थ्य जांच

दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए गए धोखाधड़ी के आरोपी अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल और उसके बेटे प्रणव अंसल को लखनऊ ले आया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विभूतिखंड पुलिस टीम उसे लोहिया अस्पताल लेकर गई है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
मामले पर लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बयान जारी कर कहा कि अंसल के खिलाफ करीब 24 मुकदमें दर्ज थे और लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। उसे आज दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। हमें सूचना मिली थी जिस पर हमने गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी। सुशील अंसल अपने बेटे प्रणव अंसल के साथ लंदन भागने की फिराक में था। उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।


प्रणव अंसल पर धोखाधड़ी के करीब 24 मामले दर्ज हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। अपने ऊपर लगातार दर्ज हो रहे मामलों के चलते पिता-पुत्र दोनों ने देश छोड़कर भागना उचित समझा, लेकिन उनके इस कदम से पहले ही लखनऊ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया था। जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई है। दरअसल, लखनऊ पुलिस द्वारा जारी किए गए लुक आउट नोटिस से दोनों अंजान थे। 

अंसल ग्रुप ने गरीबों के पैसे के साथ-साथ फौजियों को भी लुभावनी स्कीमों के लालच में फंसाकर करोड़ों रूपये हड़पे थे। जिसके बाद लोगों ने इस मामले केस दर्ज करवाया था। 

प्रणव अंसल के विरूद्ध विभूतिखण्ड थाने में 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 की धाराओं में एफआईआर दर्ज है।