सीबीआई का पट्टाधारकों के आवासों पर छापा, डीएम रहे अभय सिंह ने आवंटित किए थे पांच पट्टे

फतेहपुर में वर्ष 2013 में जिलाधिकारी अभय सिंह के कार्यकाल में जिन लोगों को खनन के पट्टे आवंटित किए गए, उनके घरों पर बुधवार की सुबह ही सीबीआई की टीम ने छापा मारा और सभी के यहां से टीम तमाम कागजात ले गई है।


मिली जानकारी के अनुसार 2013 में करीब नौ माह फतेहपुर में डीएम रहे अभयसिंह ने चार लोगों को खनन के पांच पट्टे आवंटित किए थे। पट्टा आवंटन में नियमों के उल्लंघन को लेकर सीबीआई की टीम ने बुधवार को बुलंदशहर में डीएम अभयसिंह के आवास और फतेहपुर में पट्टेधारकों के आवासों पर छापा मारा।


सीबीआई टीम ने बुधवार की सुबह असोथर और शहर के हरिहरगंज और आवास.विकास कालोनी में पट्टाधारकों के आवासों पर छापा मारा। छापे में टीम पट्टाधारकों के घरों से उस समय के ट्रेजरी के कागजातए रवन्नों की प्रति और चालान के कागज अपने साथ ले गई है।सीबीआई की शहर में मौजूदगी से पूरे जिले में सनसनी मची रही। मौरंग के कारोबार से जुड़े कई लोगों ने अपने फोन बंद कर लिए तो कई सीबीआई टीम की लोकेशन पता करने में लगे रहे।