जेल में मिट्टी दबी मिली बैटरी, ईयरफोन व कटन

बागपत। जिला जेल की जमीन में आज भी मोबाइल दफन है। इसका राजफाश डीएम व एसपी के निरीक्षण में दबी मिली मोबल बैटरी व ईयरफोन से हुआ। पुलिस को मिट्टी में दी कडून भी बरामद हुई है। शुक्रवार की सुबह नौ बजे डीएम पवन कुमार व एसपी शैलेश कुमार पांडेय मासिक निरीक्षण को जिला जेल पहुंचे। मुख गुयह अधिकारी व पुगि अमले को देखकर जेल कर्मियों में हड़कंप मच गया।


फोन वर व दयों का सामान एक एक कर खंगाला पर कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। शक होने पर फोर्स ने बैरक के बाहर एक शो की खुदाई की। जहां मिट्टी में दबी शो की 10. ईयरफोन व चारु जैसा औजार यानि कट्टन मिला। इस पर डीएम ने जेल अधिकारियों व कर्मचारियों से बात की, लेकिन कोई जवाब नहीं दे - पाए। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद डीएम व एसपी ने बदयों से हालचाल के साथ मिलने वाली सुविधाओं को भी जाना। जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने अधिकारियों से कर्मचारियों की तैनाती को मांग की। डीएम ने शासन से मिलने वाली सुविधाएं बदयों को मुहैया कराने के निर्देश अधीक्षक को दिए। अधिकारियों के वापस लौटने के बाद ही जेल कर्मियों ने रात की सांस ली।